'दि ग्रेट खली' की पत्नी ने महासू देवता से मांगी मन्नत परिजनों के साथ हनोल मंदिर में मत्था टेका मां टण्डी देवी चाहती हैं बेटे के आंगन में गूंजे किलकारियां त्यूणी (देहरादून), : दुनिया में अपनी ताकत का डंका बजा चुके 'दि ग्रेट खली' की पत्नी अब 'जूनियर खली' का इंतजार कर रही हैं। पुत्र की जल्द से जल्द प्राप्ति हो, यह मन्नत लिए वह अपनी सास और ससुर के साथ महासू देवता मंदिर में मत्था टेकने पहुंचीं। बुधवार दोपहर करीब दो बजे महाबली दिलीप सिंह राणा की पत्नी हरविंदर कौर, उनकी माता टण्डी देवी और पिता ज्वाला राम हनोल स्थित प्रसिद्ध महासू देवता के मंदिर में पहुंचे। आम लोगों की तरह दर्शन कर रहे इन लोगों को हनोल के एक व्यक्ति ने पहचान लिया और हनोल में खली के परिजनों के आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मंदिर प्रांगण में भीड़ जमा हो गई। भीड़ के बीच खली के परिजनों ने महासू देवता की विधिवत पूजा-अर्चना की और मन्नत मांगी। बाद में घर लौटते वक्त पत्रकारों के पूछने पर खली की मां टण्डी देवी ने कहा कि उन्होंने भगवान से बहू के लिए पुत्र प्राप्ति का वरदान मांगा है। दरअसल, पांच वर्ष पूर्व खली का विवाह पंजाब के पुलिस अफसर की बेटी हरविंदर कौर से हुआ था। अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है। कम शिक्षित होने से खली को अंग्रेजी का ज्ञान कम है, लिहाजा अमेरिका में उनके व्यवसाय का हिसाब और पब्लिक रिलेशन का जिम्मा हरविंदर ही उठाती हैं। दौलत और शोहरत की बुलंदी छू रहे दिलीप की पत्नी अब वंश वृद्धि चाहती हैं। वे चाहती हैं कि जूनियर खली उनके आंगन में खेले। खली के माता-पिता की भी यही इच्छा है। हरविंदर कौर राणा कुछ ही दिन पहले अमेरिका से अपनी ससुराल (घिरियाना गांव, हिमाचल प्रदेश) पहुंची हैं। उन्होंने रोहड़ू स्थित हाटेश्वरी माता मंदिर में भी दर्शन किए
No comments:
Post a Comment