Wednesday, 29 April 2009

पैरामेडिकल तकनीकी पदों पर साक्षात्कार 2 से

श्रीनगर (पौड़ीे गढ़वाल )। राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल सोशल वर्कर, पब्लिक सोशल वर्कर, लाइब्रेरियन आदि पैरामेडिकल तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की साक्षात्कार प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो रही है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. यूके सिंह ने बताया कि यह साक्षात्कार 5 मई तक चलेगा। चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए साक्षात्कार बाद में होगा। स्टाफ नर्स के 125 पदों के लिए 184 आवेदक हैं। स्टाफ नर्स के 78 सामन्य श्रेणी पदों के लिए 146 आवेदक और अनुजाति के 24 पदों के लिए केवल 2 आवेदक, अनु.जनजाति के पांच पदों के लिए 4 आवेदक और ओबीसी के 18 पदों के लिए 27 आवेदक हैं। लैब टेक्निशियन के 46 पदों के लिए 378 आवेदक हैं जिनमें बीएससी एमएलटी उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त अभ्यर्थियों की ही संख्या 82 है। लैब टैक्निशियन के 19 पद सामान्य श्रेणी के हैं जबकि 9 अनुजाति के लिए, 2 अनु. जनजाति के लिए और 6 ओबीसी के लिए हैं। लाइब्रेरियन के एक पद के लिए 160 आवेदक हैं।

No comments:

Post a Comment