Friday, 17 April 2009

निजी बीएड:दाखिले को हाइकोर्ट की हरी झंडी

देहरादून, निजी बीएड कालेज में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बृहस्पतिवार को बादल छंट गए हैं। हाइ कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी है। इससे निजी कालेज प्रबंधन राहत की सांस ले रहा है। करीब पांच हजार अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। जुलाई, 2008 में हुई प्रवेश परीक्षा के बाद सरकारी बीएड कालेजों में प्रवेश हो गए थे, जबकि निजी संस्थानों में प्रवेश पर विवि ने रोक लगा रखी थी। कालेजों ने इस विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कालेजों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को कालेजों की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने कालेजों को काउंसिलिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है।एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइंनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स के सचिव सुनील अग्रवाल के मुताबिक कोर्ट ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि अदालत के पूरे निर्णय की जानकारी आदेश की प्रति आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। गौरतलब है कि 20 जुलाई 2008 को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 40 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया था। प्रवेश परीक्षा का परिणाम सितंबर माह में घोषित किया गया था। इसके बाद अक्टूबर माह में सरकारी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। सेल्फ फाइनेंस कालेजों प्रवेश के एक छात्र संगठन के विरोध के बाद विवि ने एक जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमटी की रिपोर्ट के बाद 18 कालेजों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इन सभी कालेजों को सत्र 2008-09 के लिए संबद्धता थी। इसके बावजूद विवि ने प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश दे दिए थे। दिसंबर माह में कुछ सरकारी कालेज सेल्फ फाइनेंस बीएड के लिए एनसीटीई से अनुमति ले आए, इन कालेजों में बिना संबद्धता के ही विवि ने प्रवेश की अनुमति दे दी। इसके बाद जिन कालेजों में प्रवेश रोके गए थे, उनमें स कुछ कालेज करीब दो माह पहले अदालत चले गए।

1 comment:

  1. please also update for M.Ed. 2008 (Garhwal Univesity) addmission for Pvt College. Regards Manu

    ReplyDelete