Monday, 6 April 2009
परेड ग्राउंड में चल रहे दून फेयर-2009
छात्रों का किया जा रहा मार्गदर्शन
देहरादून, : करियर को लेकर चिंतित छत्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं। इसका निदान परेड ग्राउंड में चल रहे दून फेयर-2009 में हो जाएगा। फेयर में तमाम शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से विभिन्न कोर्सेज की जानकारी देने के साथ ही काउंसिलिंग भी की जा रही है। इसे देखते हुए शनिवार को भी फेयर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी रही। निदान शिक्षा एवं जन कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे दून फेयर-2009 में न केवल दून, बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों के भी नामी-गिरामी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं। इन संस्थानों के स्टालों में उनके द्वारा संचालित कोर्सेज की जानकारी दी जा रही है, ताकि विद्यार्थी इन्हें करने के बाद भविष्य संवार सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment