Thursday, 16 April 2009
रानीखेत एक्सप्रेस में लुटी विदेशी पर्यटक
: रानीखेत एक्सप्रेस में आए दिन हो रही वारदातों ने वीआईपी ट्रेन के नाम पर ही धब्बा लगा दिया है। कई विदेशी पर्यटक ट्रेन में लूट के शिकार हो चुके हैं, लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को 5013 रानीखेत एक्सप्रेस में विदेशी महिला पर्यटक लुटेरों का निशाना बनी। नैनीताल घूमने आई इग्लैंड निवासी हबीबा विलो अपनी पुत्री ग्रेस विलो के साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के कोच एस-4 की बर्थ 33 व 35 में बैठी। ट्रेन चलने से पूर्व जैसे ही उन्होंने सामान की जांच की तो एक बैग गायब मिला। हबीबा ने गुरुवार सुबह काठगोदाम पहुंचने पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कहा है कि बैग में एक कैमरा, एमपी थ्री प्लेयर, नोटबुक, वापसी के दो ट्रेन टिकट सहित कपड़े आदि थे। नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में सुनकर वहा यहां पहुंची थी। 24 अप्रैल को उन्हें भारत से वापस जा रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment