Monday, 13 April 2009
सोलह से शुरू होगी हरिद्वार व देहरादून से गंगोत्री के लिए बस सेवा
ताकि सुगम हो चार धाम यात्रा
देहरादून, परिवहन निगम ने प्रोफेशनल अंदाज में फोकस चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन पर केंद्रित कर दिया है। इसके लिए ऑफ रूट बसों को हटाकर टूरिस्ट रूट पर डाइवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली-देहरादून के बीच बसों की संख्या बढ़ा दी गई हैं और बदरीनाथ व गंगोत्री के बीच भी बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही पर्यटन सीजन में देहरादून से शिमला व मनाली के लिए भी बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस बार चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन के लिए प्रोफेशनल अंदाज में रणनीति बनाई है। जिन रूटों पर निगम की बसें खाली चल रही थीं, वहां से हटाकर उन्हें टूरिस्ट रूटों पर संचालित किया जा रहा है। चार धाम यात्रा व टूरिस्ट सीजन के मद्देनजर दिल्ली-देहरादून के बीच बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। एसी व हाइटेक बसें भी बढ़ा दी गई हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक एमसी उप्रेती ने बताया कि चंडीगढ़, अमृतसर, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर बसों की टाइमिंग में जरूरी फेरबदल पर भी विचार चल रहा है। नई बात यह है कि निगम ने बदरीनाथ व गंगोत्री के लिए भी बस सेवाएं शुरू की हैं। हरिद्वार व देहरादून से गंगोत्री गंगोत्री के लिए 16 अप्रैल से 34 सीटर बस सेवा शुरू की जा रही है, जबकि हरिद्वार से बदरीनाथ के बीच बस सेवा शुरू हो चुकी है। इसके अलावा देहरादून से शिमला (नाहन-सोलन रूट से) व मनाली के लिए भी 16 अप्रैल से बस सेवा शुरू होगी। पर्यटकों की भारी आमद के मद्देनजर मसूरी-देहरादून के बीच बसों की ट्रिप 12 से बढ़ाकर 15 और दून-सहारनपुर के बीच 24 से बढ़ाकर 72 कर दी गई हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment