Friday, 24 April 2009
कर्णप्रयाग तक पहुंच सकती है ट्रेन: खुराना
हरिद्वार। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एसएस खुराना ने कहा राज्य सरकार यदि सहयोग करे तो ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने की योजना पर अमल किया जा सकता है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुंभ कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे खुराना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रेलवे की ओर से स्टेशन पर हर जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कुंभ के दौरान स्टेशन पर स्निफर डॉग की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिए बाहर से भी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। कुंभ में जरूरत के अनुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 40 करोड़ की लागत के कार्य किए जा चुके हैं। लक्सर-हरिद्वार ट्रैक को और बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद लक्सर-हरिद्वार ट्रैक के दोहरीकरण की जरूरत महसूस नहीं होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जा रहा है। यदि राज्य सरकार अनुदान के रूप में 50 प्रतिशत सहायता राशि देती है तो इस योजना पर अमल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे अगले दो दिन में देहरादून में मुख्य सचिव से मुलाकात कर देवबंद-रुड़की रेल लाइन, रोड पर ओवर ब्रिज व वन विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान जीएम रेलवे विवेक सहाय, चीफ ऑपरेशन मैनेजर वीके राय, चीफ कामर्शियल मैनेजर एचओ पुनिया, डीआरएम ओमकार सिंह, डीके मेहता, रेनु पी छिब्बर भी मौजूद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment