Friday, 17 April 2009
बदरीनाथ धाम: स्थानीय उत्पाद होंगे प्रसाद के रूप में वितरित
गोपेश्वर (चमोली): श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को इस बार से स्थानीय उत्पाद प्रसाद और भोग के रूप में मिलेंगे। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट एक मई को खुल रहे हैं। यात्रा व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने को लेकर मंदिर समिति का पचास सदस्यीय दल जोशीमठ से बदरीनाथ रवाना हो गया है। मंदिर समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील इस धाम में हाईटेक कैमरों की व्यवस्था की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट का कहना है कि भोग व प्रसाद के रूप में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस बार स्थानीय लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदकर उन्हें प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा। स्थानीय उत्पादों में रामदाना, अखरोट, खुमानी, तिल आदि से प्रसाद तैयार किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment