Wednesday, 22 April 2009

गणतंत्र दिवस परेड में अब उत्तराखंड एनसीसी का भी अपना बैंड का बैड़ होगा

स्कूल घोड़ाखाल के बैंड के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

एनसीसी का भी अपना बैंड होगा। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का बैंड गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी के बैंड के तौर पर भूमिका के अपर महानिदेशक ने इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड एनसीसी को देश के छह सर्वश्रेष्ठ एनसीसी बटालियनों में से एक करार दिया।एनसीसी महानिदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अशोक सिन्हा ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के दौरान उत्तराखंड एनसीसी को खुद के बैंड की सौगात दी है। उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बैंड को उत्तराखंड एनसीसी के बैंड के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उत्तराखंड एनसीसी को देश के सर्वश्रेष्ठ छह एनसीसी बटालियनों में से एक करार देते हुए उन्होंने कहा कि इतनी कमियों के बावजूद इतनी उपल4िध पाना काबिले तारीफ है। लेकिन उत्तराखंड सरकार को इसकी बेहतरी के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। उत्तराखंड एनसीसी में कैडेटों की स्ट्रेंथ इतनी बढ़ गई है कि इसे अपग्रेड करके बटालियन बना दिया जाना चाहिए लेकिन जमीन की अनुपल4धता के कारण स्टॉफ नहीं बढ़ाया जा पा रहा है। यहां की कंपनी पर इतना भार है कि कैडेटों की पर्याप्त ट्रेनिंग देने में दि1कत पेश आ रही है। इसलिए वो प्रदेश सरकार निदेशालय और हैंगर बनाने के लिए जमीन देने की मांग करते हैं। इससे पंतनगर एयर विंग में कैडेटों को हवाई ट्रेनिंग भी दी जा सकती है। मेजर जनरल सिन्हा ने कहा कि एनसीसी कैडेट उत्तराखंड जैसे प्रदेश के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं, 1योंकि इस प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के साथ अन्य तरह की घटनाएं ज्यादा घटित होती हैं। ऐसे में प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट काफी बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। इस मौके पर एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, गल्र्स बटालियन के कर्नल एके गुप्ता समेत बटालियन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पूर्व लक्ष्मी रोड स्थित ११ यूके गल्र्स बटालियन एनसीसी पहुंचने पर कैडेटों ने सलामी दी।

No comments:

Post a Comment