Sunday, 5 April 2009
बीएड काउंसलिंग की कराएगी सरकार
नैनीताल: राजकीय महाविद्यालय राठ (पौड़ी गढ़वाल) को राज्य कोटे की बीएड सीटों की काउंसलिंग का रास्ता खुल गया है। सरकार की सहमति के बाद इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दायर अवमानना याचिका को हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दिया है। राजकीय महाविद्यालय राठ (पौड़ी गढ़वाल) को राज्य कोटे की 50 सीटों का आवंटन सरकार द्वारा किया गया था, जिसकी काउंसलिंग पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई थी। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने आवंटित सीटों पर काउंसलिंग कराने के निर्देश पारित किए थे। जिसका सरकार द्वारा अनुपालन न होने पर महाविद्यालय प्रशासन ने पुन: हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की गई थी। याचिका कर्ता द्वारा कहा गया था कि पूर्व में कोर्ट ने सरकार को महाविद्यालय को आवंटित 50 सीटों पर बीएड काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद काउंसलिंग नहीं कराई जा रही है। सरकार की ओर से 3 मार्च 09 को अदालत में उच्च शिक्षा सचिव अंजली प्रसाद का एक हलफनामा दायर किया गया। जिसमें बताया गया कि सरकार स्टेट कोटे की 50 सीटों की काउंसिलिंग कराने जा रही हैं। उक्त प्रतिशपथ पत्र से संतुष्ट होकर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका को निस्तारित कर समाप्त कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment