Friday, 10 April 2009

नैनो के हुए दर्शन, श्रीनगर में बुकिंग शुरू

नैनो के हुए दर्शन, श्रीनगर में बुकिंग शुरूकोटद्वार।आखिरकार लोगों की चहेती नैनो कार गुरुवार को कोटद्वार भी पहुंच गई। देवीरोड स्थित ओबेरॉय मोटर्स के स्थानीय शोरूम में जैसे ही नैनो पहुंची, लोगों की भीड़ जुट गई। लोग उसकी एक नजर पाने के लिए बेताब थे। कंपनी कर्मचारियों ने लोगों को कार की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।श्रीनगर। आम लोगों की सपनों की कार नैनो की बुकिंग बृहस्पतिवार से यहां भारतीय स्टेट बैंक ने शुरू कर दी है। भले ही पहले दिन बुकिंग करने को लेकर उ6मीद के अनुरूप लोगों में अधिक उत्साह देखने को नहीं मिला। आज पहले दिन नैनो कार बुकिंग के लिए एसबीआई से 25 फार्मों की बिक्री हुई। एसबीआई के शाखा प्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया कि मलेथा में भी नैनो बुकिंग के लिए बैंक की ओर से एक स्टाल लगाया गया है। ताकि कीर्तिनगर और अन्य क्षेत्रों के लोगों को बुकिंग के लिए अधिक दूर न जाना पड़े।

No comments:

Post a Comment