Saturday, 25 April 2009

हिमनगरी में देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ी प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत विदेशी सैलानी मुनस्यारी: मौसम खुशगवार होते ही हिमनगरी मुनस्यारी में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचने शुरू हो गये हैं। पिछले चार दिनों से मौसम के साफ रहने से बर्फ से लकदक हिमालय की चोटियां पर्यटकों के लिये खासी आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। ऊंची चोटियों में हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद मुनस्यारी का प्राकृतिक सौन्दर्य और निखर गया है। साफ मौसम यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है। अप्रैल माह में साढ़े चार सौ से अधिक सैलानी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा चुके हैं। इस माह सर्वाधिक आमद बंगाली पर्यटकों की रही। पर्यटकों को पंचाचूली की चोटियां सर्वाधिक प्रभावित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त पर्यटक खलियाटाप, डांडाधार स्थित नंदादेवी मंदिर भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इन स्थलों से हिमालय श्रृंखला सहित अल्मोड़ा जनपद का नजारा भी देखने को मिलता हे। इस वर्ष पर्यटकों की आमद से होटल एसोसिएशन खासा उत्साहित है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस रावत और महासचिव पूरन चन्द्र पांडेय ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment