Friday, 10 April 2009

मुन्ना बसपा में टिहरी से लड़ेंगे

देहरादून : विधायकी छोड़कर भाजपा के खिलाफ आग उगलने वाले मुन्ना सिंह चौहान गुरुवार को हाथी पर चढ़ ही गए। उन्हें टिहरी संसदीय सीट पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।गुरुवार को कांवली रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित सभा में बसपा के उत्तराखंड प्रभारी रामअचल राजभर व प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल ने मुन्ना सिंह चौहान और उनके कई साथियों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान ने भाजपा संगठन को चाटुकारों व चापलूसों की फौज करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी चाटुकारों व भ्रष्ट नौकरशाहों की कैद में हैं। उन्होंने टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजय बहुगुणा को भाजपा का ही उम्मीदवार करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री पौड़ी से टीपीएस को और टिहरी से विजय बहुगुणा को चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के पास मुद्दे तक नहीं हैं। देश की जनता अब बहन मायावती को देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment