Monday, 20 April 2009
बालीवुड में दून की एक और बाला की दस्तक
-गढ़वाल फिल्म से शुरू किया फिल्मों का सफर
-माया नगरी में अलग पहचान बनाना चाहती है चारु
-दर्शिल सफारी के साथ कर रही है एक फिल्म
बालीवुड में देहरादून की एक और बाला ने दस्तक दी है। गढ़वाली फिल्म 'ब्यो' से शुरुआत करने वाली चारु शर्मा इन दिनों मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 'बम-बम बोले' में अपनी अभिनय कला के जौहर दिखा रही हैं। इस फिल्म में 'तारे जमीन पर' फेम दर्शिल सफारी मुख्य भूमिका में हैं।
रविवार को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में चारु ने बताया कि उन्होंने कैरियर की शुरूआत गढ़वाली फिल्म 'ब्यो' से की थी। इसके बाद वह चंडीगढ़ में एयरलाइंस कंपनी से जुड़ गई। वहां उनकी मुलाकात मनोज अग्रवाल से हुई। जिन्होंने उसे अपनी फिल्म 'शाबाश' में लीड रोल दिया। यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। मनोज अग्रवाल ने ही चारु को प्रियदर्शन से मिलाया। जिन्होंने उसे फिल्म 'बमबम बोले' में रोल दिया। चारू कहती हैं कि यह रोल आमिर खान के उस रोल की तरह है, जो उन्होंने तारे जमीन पर फिल्म में किया था। इससे पूर्व वह साउथ की दो फिल्मों व विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित छोटे परदे पर आने वाली एक शार्ट फिल्म 'शोहरत, नफरत और शो-बिज' में अपनी कला के जौहर दिखा चुकी हैं।
वह बचपन से ही अमिताभ बच्चन, आमिर खान और श्रीदेवी की फैन रही हैं। अपनी मेहनत पर विश्वास करने वाली चारु का मानना है कि बालीवुड में यूथ को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।
प्रारंभिक शिक्षा जीजीआईसी इंटर कालेज राजपुर रोड और ग्रेजुएशन डीएवी पीजी से करने वाली चारू की माता हेमवंती शर्मा जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। उनसे बड़ी दो बहनें हैं तथा भाई सबसे छोटा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment