Saturday, 18 April 2009
दिवाकर का कैबिनेट से इस्तीफा
देहरादून : भाजपा की सरकार में शामिल उक्रांद कोटे के मंत्री दिवाकर भट्ट ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि लोक सभा चुनाव में आमने-सामने आने के बाद सत्ता में बने रहना नैतिकता नहीं होगी। अब समर्थन वापसी पर पार्टी को निर्णय लेना है।पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में श्री भट्ट ने सीएम को संबोधित अपने त्यागपत्र की प्रति पत्रकारों के समक्ष रखी। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर उक्रांद की कई दौर की वार्ता के बाद भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कोई अनुकूल निर्णय नहीं लिया। अब चुनाव में भाजपा तथा उक्रांद आमने-सामने हैं, ऐसे में उक्रांद का सत्ता में बना रहना नैतिकता के खिलाफ होगा।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा उनका व्यक्तिगत निर्णय है। अब सरकार से समर्थन वापसी के बारे में पार्टी को निर्णय लेना है। समर्थन वापसी और दायित्वधारियोंके इस्तीफे पर दल की बैठक में ही निर्णय होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment