Saturday, 11 April 2009

उम्र पन्द्रह वर्ष लम्बाई महज दो फुट

डीडीहाट(पिथौरागढ़): उम्र 15 वर्ष हाइट महज दो फुट और वजन दस किग्रा। तमन्ना शिक्षक बनकर बेहतर शिक्षा देने की। यहां बात की जा रही है कनालीछीना के बस्तड़ी गांव निवासी चन्द्रशेखर की। जिन्होंने इसी वर्ष दादी के कंधों पर स्कूल पहुंचकर पांचवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। कनालीछीना विकासखंड के सिंगाली निवासी चन्द्रशेखर भट्ट तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। परंतु पन्द्रह वर्ष की उम्र में भी उसकी लम्बाई महज दो फुट है। 5 वर्ष की उम्र में घुटनों के बल चलना सीखने वाले चन्द्रशेखर को पढ़ाई के साथ ही कला का भी विशेष शौक है। अपनी दादी श्रीमती नंदा देवी की गोद में हर रोज डेढ़ किमी दूरी पर स्थित स्कूल पहुंचने वाले चन्द्रशेखर ने पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी में पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज सिंगाली में छठी कक्षा में अध्ययनरत चन्द्रशेखर शारीरिक अक्षमता के कारण खेलकूद या अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी नहीं कर पाता। लेकिन अधिकांश समय अकेले व्यतीत होने से वह कला का शौकीन जरूर हो गया है। चन्द्रशेखर बेहतर कलाकृत्तियां बना लेता है। बूढ़ी दादी के अतिरिक्त पिता रमेश चन्द्र भट्ट, माता कलावती देवी और छोटे भाई मनोज भट्ट व बहिन रेनू का उन्हे विशेष सहयोग मिलता है। प्रतिदिन आधा रोटी भोजन करके किताबों से जूझने वाले चन्द्रशेखर की तमन्ना आगे चलकर शिक्षक बनने की है।

No comments:

Post a Comment