Thursday, 16 April 2009
सीजन में उत्तराखंड की फिर काटेगा चांदी
एडवांस बुकिंग बता रही है, यात्रियों-पर्यटकों को मंदी से खास मतलब नहीं
देहरादून।यात्रा और पर्यटक सीजन बस शुरू होने ही वाला है। इस बार के सीजन पर देश के दूसरे स्थानों पर हो सकता है कि मंदी की असर दिखे। मगर उ8ाराखंड का जादू कायम है। गढ़वाल हो या कुमाऊं। यात्रियों और पर्यटकों में रेस्ट हाउसों की एडवांस बुकिंग के लिए मारामारी है। रुझाान से साफ है। प्रकृति की गोद में जाकर सुकून पाने के सवाल पर लोग कोई समझाौता नहीं कर सकते।मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर इस बार भी होटल और ट्रेवल एजेंसियों के संचालक व्यस्त हैं। नैनीताल में कुछ बड़े होटलों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए पैकेज घोषित किए हैं, मगर मसूरी में ऐसा ना किए जाने के बावजूद व्यवसायियों के पास अच्छा-खासा काम आ रहा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम के रेस्ट हाउसों की बुकिंग के लिए शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम तो पिछली बार की तुलना में आगे निकल गया है। पिछली बार इस समय तक वहां के ४५ रेस्ट हाउसों के लिए डेढ़ करोड़ की बुकिंग हुई थी। इस बार आंकड़ा एक करोड़ ७६ लाख तक पहुंच गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यात्रा रूट पर स्थित अपने ४१ रेस्ट हाउसों के लिए पिछली बार डेढ़ करोड़ की बुकिंग की थी। इस व1त भी वह इस आंकड़े के नजदीक पहुंच गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment