Monday, 6 April 2009

पर्यटकों के लिए निगम को मिलीं सात बसें

हल्द्वानी : टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों को पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में सात और बसें शामिल हुई हैं। यह पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएंगी। घाटे से जूझ रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को उबारने के लिए पर्यटन सीजन बेहतर मौका है। इसको लेकर मुख्यालय कुमाऊं मंडलीय दफ्तर को सात बसें सौंपी हैं। यह बसें कल सांय तक देहरादून से चल कर हल्द्वानी पहुंच जाएंगी। अगले दिन से इन बसों का संचालन नैनीताल, भीमताल, भवाली, सूखाताल, खुर्पाताल, रानी खेत जैसे पर्यटन स्थलों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। काफी लग्जरी बतायी जा रही इन बसों को विशेष तौर से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है। इन बसों में चालक-परिचालक सहित कुल 32 यात्री यात्रा कर सकते हैं। बहरहाल संचालन की दिशा में अभी यह नहीं तय हो सका है कि इन बसों का टाइम टेबल क्या होगा? किस डिपो से कितनी बसें चलायी जाएंगी। निगम के प्रबंधक संचालन मुकुल पंत ने बताया कि टूरिस्ट सीजन को देखते हुए इनमे से अधिकांश बसों का संचालन नैनीताल डिपो से किया जाएगा। श्री पंत के मुताबिक एक-दो बसें हल्द्वानी डिपो से भी चलायी जाएंगी। इन बसों की खासियत यह है कि छोटी होने की वजह से पहाड़ पर यह आसानी से घूम जाएंगी। डीजल की खपत कम होगी और पर्यटक भी काफी आराम महसूस करेंगे।

No comments:

Post a Comment