Friday, 17 April 2009

कुमाऊं विवि की परीक्षाएं 25 मई से

नैनीताल: आखिरकार कुमाऊं विवि की परीक्षा तिथि को लेकर कुहासा छंट गया है। परीक्षा समिति ने 25 मई से परीक्षा आयोजन का निर्णय लिया है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। परीक्षा में विलम्ब होने से विवि का शैक्षणिक सत्र पीछे खिसकने के पूरे आसार हैं। विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो.सीपी बर्थवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में विवि परीक्षा तिथि पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में गर्मियों की छुट्टियों के कारण जुलाई में परीक्षाएं कराने का तर्क सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया। समिति के सदस्यों की राय थी कि यदि जुलाई में परीक्षाएं होंगी तो अगला सत्र पिछड़ जाएगा। जिससे हजारों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से भी वंचित हो जाएंगे। परीक्षा समिति की विचार विमर्श के बाद 25 मई से विवि परीक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। बैठक में परीक्षा तैयारियों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमति बनी। कुलपति प्रो.सीपी बर्थवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुलसचिव बीसी जोशी, वित्त अधिकारी भागीरथी बंग्याल, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.केएन पाण्डे, कला के प्रो.डीएस पोखरिया, वाणिज्य के प्रो.पीएस आनंद, विधि के प्रो.डीके भट्ट, शिक्षा विभाग की प्रो.अमिता शुक्ला के अलावा बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, चौखुटिया आदि महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे। अगले डेढ़-दो सप्ताह के भीतर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 मई से शुरू होने वाली विवि परीक्षाएं 30 जून तक सम्पादित कराना विवि प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर है।

No comments:

Post a Comment