Thursday, 16 April 2009

उत्तराखंड पुलिस को मिले 335 नए दरोगा

मुरादाबाद : स्थान पीटीसी का मैदान। समय सुबह आठ बजे। उत्तराखंड पुलिस के गीत हिमशैल शिखर जैसे हम अटल प्रहरी..की स्वरलहरियों से तरंगित माहौल। मौका था, बुधवार उत्तराखंड के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की पासिंग आउट परेड व दीक्षांत समारोह का, जिसमें 113 सीधी भर्ती व 222 रैंकर प्रशिक्षुओं ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ पुलिस सेवा का संकल्प लिया। उत्सवी नजारे के बीच लाल-आसमानी वर्दी में प्रशिक्षुओं की 14 टोलियों ने मुख्य अतिथि उत्तराखंड के डीजीपी सुभाष जोशी को सलामी दी। पीटीसी के एडीजी उदयन परमार ने प्रशिक्षुओं को शपथ दिलवाई। नौ महीने की ट्रेनिंग के दौरान इंडोर व आउटडोर ट्रेनिंग में सर्वोत्तम प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि ने तलवार देकर सम्मानित किया। सीधी भर्ती से यह गौरव कमल सिंह कोरंगा व रैंकर के बैच से अरविंद कुमार को मिला। 32 अन्य प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मृति चिह्न दिए गए। दीक्षांत समारोह के बाद सभी ने अपनी पी कैप हवा में उछाल कर हिप-हिप हुर्रे के उद्घोष के साथ खुशी का इजहार किया। समारोह में सीधी भर्ती में 73 नागरिक पुलिस, 26 अभिसूचना व 14 प्लाटून कमांडर सहित 114 जबकि रैंकर के 133 नागरिक पुलिस व 89 अभिसूचना के उप निरीक्षक शामिल थे। बेहतर ट्रेनिंग के लिए डीजीपी श्री जोशी ने एडीजी श्री परमार को स्मृति चिह्न व ट्रेनर्स को नगद पुरस्कार से नवाजा।

No comments:

Post a Comment