Monday, 27 April 2009
-होम थियेटर में दिखेंगे मेले और उत्सव
-हाई प्रोफाइल टूरिज्म के लिए पर्यटन विभाग की कवायद
-अनछुए पर्यटक स्थलों की वीडियो के जरिये देंगे जानकारी
हरिद्वार : देवभूमि के सुरम्य पर्यटक स्थलों के दीदार अब पर्यटन विभाग के होम थियेटर में किए जा सकेंगे। खास तौर पर सूबे के अनछुए पर्यटक स्थलों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है लेकिन होम थियेटर की सुविधा हासिल करने से पहले पर्यटकों को विभाग द्वारा तय मानक पूरे करने होंगे।
जिला पर्यटन विभाग के कार्यालय में इस होम थियेटर को लगाने की तैयारी चल रही है। इसका प्रस्ताव शासन को जिले से ही भेजा गया था। होम थियेटर में पर्यटन विभाग या उसके द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा तैयार चारधाम यात्रा सहित सूबे के प्रमुख मेले व उत्सव, साहसिक खेलों, धार्मिक यात्राओं, पर्यटकीय गतिविधियों आदि के वीडियो सीडी दिखाए जाएंगे। खास तौर पर सूबे के अनछुए पर्यटक स्थलों से वीडियो के जरिये पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में ऐसे अनेक रमणीक और अनूठे स्थल हैं जो विश्व पर्यटन में पहचान बना सकते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में ये स्थल अभी पर्यटकों की नजरों से ओझाल हैं। होम थियेटर की सुविधा के जरिये पर्यटकों को उन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। वीडियो में स्थानीय जलवायु, जीव जंतुओं सहित परंपराओं व लोक संस्कृति के दर्शन होने पर सैलानियों को खुद को वहां के परिवेश के अनुकूल ढालने में भी मदद मिलेगी। यह सुविधा 'हाई प्रोफाइल' टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये शुरू की जा रही है इसलिये इसे हासिल करने को पर्यटकों को विभाग द्वारा तय मानक पूरे करने होंगे। आधिकारिक एजुकेशनल व एडवेंचर एक्टिविटी टूर से जुड़े लोगों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीजन के दौरान सुबह आठ से छह बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला पर्यटन अधिकारी वाईके गंगवार ने बताया कि हरिद्वार पर्यटन कार्यालय में स्थित सूचना केंद्र के साथ ही होम थियेटर की स्थापना पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण तथा इस यात्रा सीजन में एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि मई माह से ही पर्यटकों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment