Wednesday, 15 April 2009
सुंदर लाल बहुगुणा व माधवन नायर को मिला पद्म विभूषण
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मंगलवार को मशहूर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा सहित चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 लोगों को पद्म भूषण और 45 लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में पाटिल ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी गुरशरण कौर और गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी मौजूद थे। संुदर लाल बहुगुणा के अलावा जाने माने शल्य चिकित्सक डा. पुरुषोत्तम लाल, प्रोफेसर देवी प्रसाद चट्टोपाध्याय और प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक जी. माधवन नायर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पद्म भूषण पाने वालों में अर्थशास्त्री के. श्रीरंगाचारी, रामचंद्र गुहा, शेखर गुप्ता, आर.सी. मेहता आदि का नाम शामिल है। आलोक मेहता, डा. अरविंद लाल, डा. अशोक कुमार, डा. बाल स्वरूप चौबे, संगीतकार अरुणा साइराम, गायक उदित नारायण, सिने तारिका हेलन खान, संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर आदि को पद्म श्री से नवाजा गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment