Monday, 27 April 2009
-केदारनाथ धाम के कपाट 30 को खुलेंगे
रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से वैदिक मंत्रोचारण के बाद सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में हिमालय को रवाना हो गई। उत्सव डोली विभिन्न गांवों से होते हुए 30 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। इसी दिन सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।
रविवार पूर्वाहृन ग्यारह बजे भोले बाबा की उत्सव डोली ने सैकड़ों भक्तों के जय भोले के उद्दघोषों व मद्रास बटालियन की धार्मिक धुनों के साथ ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान किया। बाबा की उत्सव डोली विद्यापीठ होते हुए दोपहर एक बजे विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।
27 अप्रैल को केदार बाबा की उत्सव डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर नाला, नारायणकोटी, खुपेरा, ब्यूंग और मैखंडा, फाटा पहुंचेगी। 28 अप्रैल को फाटा से प्रस्थान कर बडासू, रामपुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड पहुंचेगी। 29 अप्रैल को गौरीकुण्ड से प्रस्थान कर सांय को केदारपुरी पहुंचेगी। 30 अप्रैल को सुबह वैदिक मंत्रोचारण के बाद 6.50 बजे केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment