Monday, 27 April 2009

--अब सुरंग से जाएंगी गाडिय़ां

-जिलाधिकारी ने सादे समारोह में किया सुरंग का लोकार्पण उत्तरकाशी, शिवनगरी उत्तरकाशी में अब यात्रियों का प्रवेश सुरंग से होगा। जिलाधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने करीब सात करोड़ की लागत से बने 360 मीटर लंबी ज्ञानसू-ताम्बाखाणी सुरंग का लोकार्पण किया। वर्ष 2003 में वरुणावत त्रासदी से शिवनगरी का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। तब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्ञानसू-ताम्बाखाणी में भूस्खलन की संवेदनशीलता और बरसात में अक्सर सड़क पर वरुणावत का मलबा जमा होने से मार्ग बंद हो जाता था। इस पर भू-वैज्ञानिकों ने ट्रीटमेंट में सुरंग निर्माण की अनुमति दे दी। सुरंग निर्माण में अभी लाइनिंग का निर्माण शेष है, लेकिन यातायात की संभावनाओं व यात्रा निर्विघ्न चलाने के उद्देश्य से सुरंग का रविवार को एक सादे समारोह में लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वरुणावत ट्रीटमेंट के तहत श्सुरंग का लाइनिंग कार्य ही शेष है। अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment