Saturday, 18 April 2009
गाडू घड़ा नरेंद्रनगर से बदरीनाथ के लिए रवाना
गाडू घड़ा नरेंद्रनगर से बदरीनाथ के लिए रवाना-कपाट खुलने से बंद होने तक भगवान बदरीनाथ की प्रतिमा पर होगा तिल के तेल का लेप
नरेन्द्रनगर (टिहरी): सालों से चली आ रही परंपरानुसार इस वर्ष भी बदरीनाथ की पूजा के लिए नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में विधि-विधान से तिलों का तेल निकाला गया। पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा (तेल कलश) नरेंद्रनगर राजमहल से बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया।
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे महारानी राजे लक्ष्मी शाह ने तिल कूटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने गाडू घड़ा के लिए तेल निकाला। गाडू घड़े की पूजा-अर्चना राज पुरोहित पंडित शिवानंद जोशी ने की बोलांदा बदरी महाराजा मनुजयेन्द्र शाह ने विधिवत ढंग से गाडू घड़े की आरती की । राज पुरोहित श्री जोशी ने बताया कि बदरीनाथ के कपाट खुलने से लेकर बंद होने तक भगवान बदरीनाथ की प्रतिमा पर इस तिल के तेल का लेप किया जाता है। तेल निकालने की प्रक्रिया कई पीढिय़ों से चली आ रही है। आरती के पश्चात गाडू घड़े को राजमहल से बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment