Sunday, 12 April 2009

लखनऊमहानगर रामलीला मैदान में पर्वतीय होली मिलन समारोह

लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद की ओर से शनिवार को कुमाऊं लोक गायक हीरा सिंह राणा को पर्वतीय गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यिारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भले ही दो अलग प्रदेश बन गए हैं लेकिन दोनों ही प्रदेशों में रहने वालों की विचारधारा एक समान है। महानगर स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में श्री कोश्यिारी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग रचनात्मक हैं। इस मौके पर कलाकारों ने कुमाऊंनी परम्परा पर आधारित झोड़ा, थडि़या ओर छपेली नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद लोक गायक हीरा सिंह राणा को पर्वतीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता लालजी टंडन मौजूद थे। महापरिषद के अध्यक्ष दिलीप सिंह, महासचिव टीएस मनराल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवान सिंह रावत और महेन्द्र सिंह सहित अन्य ने विचार प्रकट किए।

1 comment:

  1. Juyal Sb., thanks a lot for highlighting the important news to the blogs. Myself and the entire team of USS and Parwatiya Mahaparishad Lucknow sending warmest thanks and regards.

    Mahendra Gailakoti
    USS, Lucknow

    ReplyDelete