Monday, 6 April 2009

विश्र्व में सबसे सस्ती कार हल्द्वानी में उपलब्ध होगी।

आ ही गयी आम आदमी के सपनों की कार हल्द्वानी: आखिर इंतजार खत्म हुआ,टाटा की ड्रीम कार नैनो शनिवार को हल्द्वानी पहुंच गयी। गोला गणपति मोटर के स्वामी राजेश अग्रवाल व अंकित अग्रवाल ने बताया कि बुकिंग फार्म आ गए है, बुकिंग नौ अप्रैल से शुरू होगी। उसी दिन इसे लांच किया जायेगा। कार की खूबियों को बताते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि इसमें पांच लोगों के बैठने के साथ ही सामान रखने के लिए भी पर्याप्त जगह दी गई है। यह लाल, सफेद, नीले, पीले, ग्रे व गोल्डन छह रंगों में उपलब्ध होगी। नैनो का बेस माडल जहां एक लाख बारह हजार सात सौ का होगा वहां टाप माडल की कीमत करीब एक लाख 70 हजार होगी। कम्पनी के दावों को सच माने तो सस्ते दामों के साथ ही कार काफी किफायती साबित होगी। कम्पनी ने कार के 23.6 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है। उनका कहना है कि देश ही नहीं विश्र्व में सबसे सस्ती कार हल्द्वानी में उपलब्ध होगी। क्योंकि ट्रांसपोर्ट का खर्चा व टैक्स यहां कम पड़ेगा। इन खूबियों व कम दाम के चलते इस कार के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज है। अबतक ढाई हजार लोगों ने इसके बारे में इंक्वायरी की है।

No comments:

Post a Comment