बद्रीनाथ-केदारनाथ मोटर मार्ग पर सुमार्थ में मोटर पुल पर मर6मत किए जाने से भिलंगना प्रखंड की दो पट्टियों समेत जिला रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। जिससे लोगों को भारी दि1कतों का सामना करना पड़ रहा है।पट्टी नैलचामी के सुमार्थ गांव के पास मोटर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण लोनिवि द्वारा पुल की मर6मत की जा रही है, जिससे प्रखंड की दो पट्टियों नैलचामी, हिंदाव समेत रुद्रप्रयाग की जनता का आवागमन ठप हो गया है। लोगों को कई किमी पैदल सफर भी तय करना पड़ रहा है। वर्षों से जीर्णशीर्ण चल रहे सुमार्थ गांव के पास बद्रीनाथ-केदारनाथ मोटर मार्ग पर पुल दयनीय स्थिति में होने के कारण लोनिवि यात्राकाल से पहले ही उसे ठीक करने का काम तो लिया है, लेकिन जनता के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही टीजीएमओ ने घनसाली बस अड्डे से ही हिन्दाव, नैलचामी पट्टी के साथ मयाली, तिलवाड़ा, जखोली, रुद्रप्रयाग की बस सेवा बंद कर दी है। यात्री दर्शनलाल, सूर्यप्रकाश, सावित्री, शैला, गोदांबरी ने बताया पुल पर निर्माण कार्य होने से बस सेवा के साथ-साथ छोटे वाहन भी चलने बंद हो गए हैं, जिससे उन्हें कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से पुल की मर6मत तक लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की
No comments:
Post a Comment