Wednesday, 18 March 2009

किश्त की धनराशि में कटौती से कार्य ठप

Mar 18, पौड़ी गढ़वाल। नगरपालिका पौड़ी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा ने राज्य वित्त आयोग से पालिका को मिलने वाली चतुर्थ त्रैमासिक किश्त की धनराशि में कटौती पर निराशा व्यक्त करते हुए शासन से रोकी गई धनराशि अवमुक्त करने की मांग की है। नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा ने कहा कि राज्य वित्त आयोग से पालिका को मिलने वाली चतुर्थ त्रैमासिक किश्त की 66 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि में 46 लाख 30 हजार 99 रुपये की भारी कटौती करते हुए मात्र 20 लाख 28 हजार 901 रुपये ही अवमुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि इसी धनराशि से ही पालिका कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है व विकास कार्य भी किए जाते है। सरकार द्वारा धनराशि में कटौती किए जाने से पालिका के कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो गया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका को अवस्थापना निधि के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य बस अड्डें का नवीनीकरण, कार्यालय बहुउद्देश्यीय भवन, एजेंसी में पार्क/वाचनालय तथा जेल बगीचे में पार्क निर्माण के लिए उपलब्ध धनराशि की समयवृद्धि शासन द्वारा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है, जिसके लिए टेडर भी आमंत्रित किए गए है, लेकिन आचार संहिता के कारण निविदा निरस्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस अड्डें के नवीनीकरण के लिए राजकीय निर्माण निगम या लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित करने के लिए जिलाधिकारी व शासन को पत्र प्रेषित किए गए है। जबकि शासन द्वारा जेएनएनयूआरएम के उपमिशन आईएचएसडीपी के अन्तर्गत पौड़ी शहर में स्वीकृत मलिन बस्तियों में बनने वाले आवासीय भवनों के निर्माण के लिए लोनिवि को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment