Tuesday, 17 March 2009

पुलिस भर्ती प्रक्रिया की नहीं मिली अनुमति

Mar 17, देहरादून। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान पुलिस में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। चुनाव के बाद यह भर्ती हो सकेगी। पुलिस महकमे में पिछले दिनों से चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। पुलिस महकमे ने भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमलता ढौंडियाल ने बताया कि आयोग ने आचार संहिता के दौरान भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति देने से मना कर दिया है। अब भर्ती चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही हो पाएगी।

No comments:

Post a Comment