Wednesday, 18 March 2009

फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है चिकित्सालय

Mar 18, रुद्रप्रयाग। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्वीली-सेम चिकित्सक व स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। आलम यह है कि एक फार्मेसिस्ट के भरोसे चिकित्सालय चल रहा है। समुचित स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से क्षेत्रीय जनता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्वीली-सेम चार वर्ष बाद भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। चिकित्सालय आज भी दो कमरों के किराए के भवन में चल रहा है। चिकित्सालय स्टाफ की कमी जूझ रहा है। आलम यह है कि चिकित्सालय केवल एक फार्मेसिस्ट व एक वार्ड ब्वाय के भरोसे चल रहा है। चिकित्सालय में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं ने मिलने से ग्रामीणों को छोटी -छोटी बीमारियों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासी राजेन्द्र कप्रवान, जयपाल सिंह पंवार, दिनेश रावत आदि का कहना है कि इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रौठिया, डुंगरी, स्वीली, सेम, दरमोला एवं तरवाडी सहित कई गांवों से ग्रामीण उपचार के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाएं न मिलने से उन्हें मजबूर अन्य चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि चिकित्सालय में चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती की जाय। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र चिकित्सालय में डाक्टर और स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment