Saturday, 14 March 2009
राजभवन ने फर्जीवाड़े की रिपोर्ट तलब कीराज्यपाल का रिश्तेदार बता की गई थी ठगी
14.3.9
देहरादून।
खुद को राज्यपाल का रिश्तेदार बता कर ठगी करने के मामले पर राजभवन ने शुक्रवार को मु2य सचिव इंदु कुमार पांडे से पूरी रिपोर्ट तलब की। राज्यपाल बीएल जोशी इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं और सच्चाई जानना चाहते हैं।राज्यपाल के सचिव एस रामास्वामी ने बताया कि राज्यपाल ने इस मामले की जानकारी मिलने पर सरकार से तुरंत रिपोर्ट भेज कर उन्हें हकीकत बयां करने की हिदायत दी है। सूत्रों के मुताबिक राजभवन फर्जीवाड़े में उसके नाम का इस्तेमाल होने पर खासा नाखुश है और जल्द कार्रवाई चाहता है। मु2य सचिव को भेजे गए पत्र के साथ राजभवन की तरफ से अखबारों में छपी रिपोर्ट की कतरनें भी भेजी हैं। फर्जीवाड़े के इस मामले में देहरादून के एक व्य1ित ने खुद को राज्यपाल का करीबी रिश्तेदार बता कर मंगलौर के एक व्यवसायी को ठग लिया था।
राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार होने का हवाला देते हुए उसने व्यवसायी के दो बेटों को नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में उसने पैसे भी वसूले थे। बाद में वह कुछ नहीं कर पाया और बेटों की नौकरी न लगने पर वह व्य1ित पुलिस के पास पहुंच गया। सचिव ने कहा कि वह व्य1ित कौन था, यह तो पुलिस रिपोर्ट से ही मालूम चल सकेगा, लेकिन आइंदा ऐसी हरकतें न हो, इसके लिए सरकार को ध्यान देने की हिदायत दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment