Tuesday, 17 March 2009

नए बस अड्डें से संचालित होगी यातायात व्यवस्था

Mar 16 02:42 am पौड़ी गढ़वाल। नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब नए बस अड्डे से ही वाहनों का संचालन होगा। प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम तेज करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में पूर्व में की गई व्यवस्था के अनुसार माल रोड, पावर हाउस, एजेंसी चौक, सिनेमा हाल के नजदीक नियत स्थान में 12 वाहन ही पार्क होंगे। अन्य समस्त वाहन नए बस अड्डें से संचालित होंगे। यह भी तय किया गया कि सवारियों को लेने एवं उतारने की व्यवस्था नए बस अड्डें से ही संचालित होगी। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि नियत स्थानों पर 12 से अधिक वाहन पाए जाने की स्थिति में संबंधित वाहनों चालकों/स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। बैठक में अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम तेज करने का फैसला लिया गया। बैठक में एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक, एआरटीओ पौड़ी, अधिशासी अधिकारी पालिका, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, जीएमवीएन बहुउद्देशीय सहकारी समिति, जीमोओयू, विभिन्न टैक्सी यूनियनों के अधिकारी एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment