Tuesday, 17 March 2009
गजब: एक ही परिसर में सुगम व दुर्गम विद्यालय
Mar 17, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। शिक्षा महकमे की कार्यप्रणाली भी अजीबोगरीब है। तैनाती के हिसाब से विद्यालयों का वर्गीकरण करने में विभाग ने ऐसी महारत हासिल की है कि एक ही परिसर में मौजूद एक विद्यालय दुर्गम तो दूसरा सुगम श्रेणी में रख दिया। जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की कोट ब्लाक शाखा के अध्यक्ष महेश गिरी ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल मुछियाली को तो सुगम श्रेणी में रखा गया है, जबकि उसी परिसर में स्थित हाईस्कूल को दुर्गम श्रेणी रखा गया है। इसके अलावा मसाण गांव में इंटर कालेज को दुर्गम श्रेणी में रखा गया है, जबकि उसी परिसर में स्थित जूनियर हाईस्कूल को सुगम श्रेणी में रखा गया है। ऐसे ही कई अन्य स्कूल हैं जो एक ही परिसर में होने के बावजूद अलग-अलग श्रेणियों में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के सुगम और दुर्गम निर्धारण के लिए शासन द्वारा जो मानक तय किए गए उन पर अमल नहीं किया गया। संगठन ने विसंगतियों को दूर करने और सर्व शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की भी मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment