Friday, 13 March 2009
होली गीतों पर कमिश्नर व आईजी भी थिरके
13,3,9
, नैनीताल: पुलिस लाइन में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अबीर-गुलाल के साथ होली गायन की धूम रही। कार्यक्रम में होली गीतों पर कमिश्नर और आईजी जमकर थिरके। पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा ने हास्य कविताएं सुनाकर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने वर्तमान परिवेश की कुरीतियों पर जमकर व्यंग बाण भी कसे। इस अवसर पर राधा-कृष्ण पर आधारित कई होलियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में कई पुलिस कर्मियों ने होली के लतीफे सुनाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर शामिल हुए। इस अवसर पर आईजी अशोक कुमार, एसएसपी दीपम सेठ, सीओ सिटी अरुणा भारती, सीएमओ डा.कल्याण सिंह, सीएमएस डा.एवी मवार, डीएफओ, थाना प्रभारी जगदीश देउपा, केएस ह्यांकी समेत पुलिस कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे। हल्द्वानी: नियमित वर्दी में नजर आने वाले पुलिसकर्मियों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। मौके था होली के रंग में रंग जाने का। आज न तो अधिकारियों को सेल्युट करना था ही कोई सीनियर-जूनियर था। एक रंग में रंगी कोतवाली का नजारा ही कुछ अलग दिखाई दे रहा था। तेज आवाज में बजते होली के गानों पर थिरकते पुलिसकर्मियों ने जमकर होली का लुत्फ उठाया। सुबह से ही रंगों में सराबोर होने का सिलसिला शुरू होकर दोपहर तक चलता रहा। कोतवाली परिसर में आयोजित पुलिस वालों की होली आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment