Saturday, 14 March 2009

रामनगर रोडवेज डिपो को मिलीं दो नई बसेंदिल्ली और देहरादून मार्गों पर रवाना हुई

बसेंडिपो में अब १० बड़ी समेत कुल २७ बसें रामनगर। रामनगर रोडवेज डिपो को शुक्रवार से दो नई बसें मिल गईं। उन्हें दिल्ली और देहरादून मार्गों पर चलाया जा रहा है। इस तरह स्थानीय डिपो का बस बेड़ा बढ़कर अब २७ हो गया है।रामनगर डिपो को मिलीं दो नई बसें (यूके-०७/पीए-०३६३) और (यूके-०७/पीए-०३६५) हैं। पहली बस को देहरादून और दूसरी बस को दिल्ली रूट पर चलाया गया है। डिपो के संचालन प्रभारी भूपाल सिंह अधिकारी ने बसों के चालकों-कमल सिंह और प्रेम सिंह को हरी झांडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें प्रतिदिन सायं ६:३० बजे देहरादून और ८:३० बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी। डिपो में अब तक पर्वतीय मार्गों पर चलने योग्य १७ छोटी और आठ बड़ी बसें थीं। अब दो बड़ी बसें मिलने से १७ छोटी, १० बड़ी बसों समेत बसों की कुल सं2या २७ हो गई। श्री अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक मुकुल पंत और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरेंद्र गंगवार ने डिपो को १० नई छोटी बसें मिलने की उ6मीद जताई है। उनके आने पर डिपो से रानीखेत, अल्मोड़ा मार्गों पर भी बसों का संचालन हो सकेगा। अब तक इन मार्गों पर सिर्फ केएमओयू और रानीखेत, अल्मोड़ा डिपो की बसों का संचालन होता है। आज बसों के शुभारंभ मौके पर कार्यशाला प्रभारी डीएम सिंह, गोपाल पपनोई, संजय बिष्ट, मथुरा सिंह, चमन सिंह, ध्यान सिंह, इमरान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment