Wednesday, 18 March 2009
शासन -प्रशासन की उपेक्षा झेल रहा है गुप्तकाशी
गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग)। प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ को यातायात से जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुप्तकाशी कस्बे के सौंदर्यीकरण की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन- प्रशासन क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीन बने हुए हैं।
केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ ही गुप्तकाशी कस्बे में भगवान विश्वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर भी है, इसके अलावा कई ग्रामीणों क्षेत्रों का यह मुख्य केन्द्र है, लेकिन यहां तमाम अव्यवस्थाएं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दुर्दशा, पार्किंग का अभाव और सफाई की लचर व्यवस्थाओं से लोग परेशान हैं। इसके साथ ही शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण यहां के पौराणिक, धार्मिक और पर्यटक स्थल लोगों की नजरों से दूर रहे हैं। जिसका क्षेत्र के विकास में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत ने कहा कि यहां व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुप्तकाशी क्षेत्र केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव भी है साथ ही यहां कई खूबसूरत पर्यटक स्थल भी हैं, लेकिन सुविधाओं का अभाव सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तीर्थ यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही कस्बे का सौंदर्यीकरण किया जाना जरूरी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment