Saturday, 14 March 2009

परीक्षा की तैयारियों में जुटा विवि प्रशासनश्रीनगर।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की 2० मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विवि प्रशासन मुस्तैद हो गया है। प्रवेश पत्र तथा जांच पत्रों की प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के बाद विवि द्वारा परीक्षा के लिए बनाए गए सभी सेंटरों पर 15 मार्च तक प्रवेश तथा जांच पत्र पहुंचाने के लिए कार्य शुरू हो गया है। 2० मार्च से बीए प्राइवेट एवं कामर्स तथा 6 अप्रैल से बीए तथा बीएससी संस्थागत एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की दृष्टि से सभी सुविधाएं उपल4ध करा दी गई हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सत्र 2००8-०९ विवि की परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विवि के कुलसचिव प्रो. एजले सिंह ने बताया संस्थागत परीक्षार्थियों के सेंटर बढ़ाए जाएंगे। कहा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए इंटरनेट से डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। विवि की वेबसाइट ड4लूड4लूड4लू.उ8ारा.इन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment