Tuesday, 17 March 2009
सिपाहियों के साहस से अनिकांड टला
Mar 17, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। बाजार पुलिस चौकी के कर्मियों के साहस से श्रीनगर के ऋषिकेश बस अड्डे पर स्थित सरस्वती मिष्ठान भंडार में सोमवार को एक बड़ा अग्निकांड होते-होते बच गया। मिठाई की इस दुकान के ऊपरी मंजिल में गैस की भट्टी जलाकर मिठाइयां बनाने का कार्य चल रहा था कि अचानक आग पकड़ गयी। कार्य कर रहे दुकान के कर्मचारी शोर मचाते बाहर आ गए। पुलिस चौकी के सिपाहियों ने इस घटना को देख साहस का परिचय देते तुरंत तीसरी मंजिल में स्थित इस कमरे में पहुंचकर गैस से भरे सिलेंडर को फुर्ती से बाहर निकाल दिया। जिससे गैस से भरा सिलेंडर आग नहीं पकड़ पाया। तब तक कोतवाल प्रीतपाल रौतेला पीएसी के साथ भी मौके पर पहुंचे। होटल कर्मचारी एवं अन्य लोग भी आग बुझाने में जुटे। अग्निशमन यंत्रों का भी प्रयोग किया गया। सिलेंडर को यदि पुलिस के सिपाही शूरवीर भंडारी, ललित बिष्ट, मुकेश रावत जसपाल सिंह व अन्य तुरंत वहां से नहीं हटाते तो बहुत बड़ा अग्निकांड हो जाता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment