Friday, 13 March 2009

इग्नू-दून विवि मिलाएंगे हाथ

देहरादून, : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और दून विश्वविद्यालय आपस में सहयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं। ऐसा होने पर इसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड के विद्यार्थियों को मिलेगा। दून विवि इग्नू की अध्ययन सामग्री और कार्यक्रमों से लाभ उठा सकता है। विवि अपने यहां संचालित होने वाले कार्यक्रमों के विकास और नए कार्यक्रम विकसित करने में इग्नू से सहायता ले सकता है। जानकारों की मानें तो इग्नू की अध्ययन सामग्री बेहतरीन और स्तरीय है। यही नहीं, इग्नू का क्षेत्रीय केंद्र भी राजधानी में है। ऐसे में दोनों संस्थाएं एक-दूसरे के परस्पर सहयोग से लाभ उठा सकती हैं। दूरस्थ शिक्षा एवं परंपरागत शिक्षा में आपसी सहयोग की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में राजधानी स्थित दून विश्वविद्यालय और इग्नू एक-दूसरे के बीच सहयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

No comments:

Post a Comment