Tuesday, 17 March 2009
पानी: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं बल्सा के ग्रामीण
Mar 17, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत बल्सा पेयजल योजना से जुड़े विभिन्न गांवों के ग्रामीण पिछले करीब छह माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं।
प्रखंड रिखणीखाल के अंर्तगत बल्सा पेयजल योजना से जुड़े ग्राम वल्सा, बमेला, मैंदणी, सिरवाणा, ह्यूंदी, भयांसू, रतवाड़, बगर, किल्बो, कुंडेला, लेकुली सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण पिछले करीब छह माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है सड़क कटान के चलते क्षतिग्रस्त हुई इस योजना की ओर न तो जल संस्थान ध्यान दे रहा है और न ही लोनिवि। उन्होंने कहा कि लोनिवि अधिकारियों से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार पर डाल दी, जबकि ठेकेदार का कहना है कि योजना मरम्मत करने की व्यवस्था विभाग ही करेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई अन्य ग्रामीणों ने अविलंब योजना के मरम्मत न होने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment