Sunday, 15 March 2009

भाजपा: हाथ नहीं आए मुन्ना और मधु

देहरादून: भाजपा को आज अपने विधायक मुन्ना सिंह चौहान तलाशने पर भी नहीं मिले। कोशिश तो उनकी पत्नी से संपर्क की भी हुई पर यहां भी विफलता ही हाथ लगी। विधायक मुन्ना सिंह इन दिनों अपनी पार्टी के नेताओं से खफा चल रहे हैं। कई महीनों से दबी आक्रोश की चिंगारी पिछले दिनों बाहर आ चुकी है। विधायक पार्टी के कुछ नेताओं को सरेआम कोसने से भी नहीं हिचक रहे हैं। विधानसभा में आंकड़ों के लिहाज भाजपा इसे बेहद हल्के में ले रही है। पिछले दिनों विधायक की तल्ख बयानबाजी के बाद भाजपा नेताओं का कहना था कि उनसे बात की जाएगी। आज इस दिशा में काम शुरू किया गया तो विधायक जी तलाशने पर भी नहीं मिले। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजय भट्ट का कहना था कि विधायक पर पार्टी को पूरा भरोसा है। पार्टी उनका सम्मान भी करती है। आज कोशिश की गई पर उनसे भेंट नहीं हो सकी। विधायक का मोबाइल भी आज पूरी तरह से स्विच आफ रहा। बाद में कोशिश की गई कि उनकी पत्नी और देहरादून जिला पंचायत की अध्यक्षा मधु चौहान सेबात की जाए पर उनका फोन भी लगातार बंद मिला। श्री भट्ट ने कहा कि अभी प्रदेश अध्यक्ष भी बाहर हैं। उनके आने पर यह समझने की कोशिश की जाएगी कि आखिर विधायक की नाराजगी क्यों और किससे है।

No comments:

Post a Comment