Wednesday, 18 March 2009

लोस चुनाव से अटकी विश्वविद्यालय परीक्षा

हल्द्वानी: कुमाऊं विश्र्वविद्यालय ऊहापोह की स्थिति में हैं। पहले विश्र्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों की हड़ताल से परीक्षा तिथि टल गयी और अब चुनाव तिथि तय होने से परीक्षा तिथि घोषित नहीं हो पा रही है। प्रशासन के जवाब के इंतजार में विवि किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहा है। इस स्थिति से लाखों छात्र-छात्रायें भविष्य को लेकर आशंकित हैं। कुमाऊं विश्र्वविद्यालय ने एक महीने पहले ही 15 मार्च परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी। विश्र्वविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों के आंदोलन के चलते निर्धारित समय से परीक्षा नहीं हो सकी। इस तिथि को टाल दिया गया। अब लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो गयी है। कुमाऊं में एमबी पीजी कालेज हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय महाविद्यालय, बागेश्र्वर को चुनाव कार्यालय बनाये जाने को लेकर विश्र्वविद्यालय प्रशासन असमंजस में है। विश्र्वविद्यालय महाविद्यालयों को चुनाव कार्यालय बनाये जाने को लेकर असमंजस में है। इसके लिये जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है। इस स्थिति से परेशान विश्र्वविद्यालय चुनाव तिथि घोषित नहीं कर पा रहा है। कुमाऊं विश्र्वविद्यालय के कुलसचिव बीसी जोशी का कहना है कि जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इसका जवाब आने के बाद ही परीक्षा तिथि निर्धारित होगी।

No comments:

Post a Comment