Wednesday, 18 March 2009

रीठासाहिब में बैशाखी मेले की तैयारियां शुरू

Mar 18, लोहाघाट (चंपावत)। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरूद्वारा श्री रीठासाहिब में इस वर्ष होने वाले बैशाखी मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गयी हैं। मेले को इस बार आकर्षक रूप दिया जायेगा। कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के नेतृत्व में इन दिनों विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे है। मंगलवार के तड़के से ही यहा के लंगर हॉल के भवन में कंकरीट करने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार सेवकों ने हिस्सा लिया। नानकमत्ता से बाबा टहल सिंह, दिल्ली से बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा बचन सिंह, पीलीभीत से बाबा पाल सिंह के अलावा पंजाब, यूपी, बिहार, हरियाणा एवं उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से सात सौ कारसेवक इस कार्य में देर रात तक जुटे रहे। इग्लैंड से आए तीर्थयात्रियों एवं महिलाओं ने भी कार सेवा में हिस्सा लिया। कार सेवा के लिए नानकपुरी टाडा से कार सेवकों का जत्था भी पहुंचा हुआ है। गुरूद्वारा प्रबंधक जत्थेदार बाबा श्याम सिंह की पहल पर गुरूद्वारा परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा हाईटैक शौंचालय, मुख्य प्रवेश द्वार एवं स्नान घाट का भी निर्माण किया जा रहा है। कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने बताया कि इस वर्ष गुरूद्वारे द्वारा 50 हजार तीर्थयात्रियों के ठहरने एवं उनके लंगर की व्यवस्था की गई है। इस स्थान में मेले के प्रति देश विदेश के तीर्थयात्रियों के रूझान को देखते हुए इस वर्ष मेले की अवधि को बढ़ाये जाने पर विचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment