Friday, 13 March 2009

जीप के खाई में गिरने से दो की मौत, ११ घायलसतपुली/कोटद्वार।

पोखड़ा 4लाक के अंतर्गत पंचवटी के निकट एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो खाई में जा गिरी। दुर्घटना में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्ची सहित ११ लोग घायल हो गए। जीप सं2या यूपी ०६-२४६७ गुरुवार दोपहर चौबट्टाखाल से देवराजखाल जा रही थी। बताते हैं कि पंचवटी के पास जीप का स्टेयरिंग टूट जाने से वह अनियंत्रित हो करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे देवराजखाल-पोखड़ा मार्ग पर जा गिरी। दुर्घटना में बचन सिंह रावत, रजाब, लाजवंती और उसकी आठ वर्षीय पुत्री प्रियंका (ग्राम गडोली), संदीप, जानकी देवी (ग्राम माल्ड), अनूप रावत और उसकी पत्नी नीलम (दिवई-कल्जीखाल), भानु उर्फ वीरपाल, नरेंद्र पुरोहित, देवेश्वरी देवी (हरोली), मनीष (मयलगांव), अमित (गजेरा) घायल हो गए। सूचना मिलने पर एकेश्वर और पोखड़ा से १०८ एंबुलेंंस सहित अन्य वाहनों द्वारा घायलों को कोटद्वार लाने से पूर्व निकटवर्ती चिकित्सालयों में ले जाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल बचन सिंह (६५) और शिक्षक अनूप सिंह रावत (३१) ने कोटद्वार लाते समय दम तोड़ दिया। नीलम, प्रियंका, संदीप, अमित, भानु सिंह व लाजवंती को कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल रजाब व नरेंद्र पुरोहित को कोटद्वार से दून चिकित्सालय रैफर किया गया है।फिर खुली लचर सेवा की पोलसतपुली। जीप दुर्घटना के घायलों को सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्थाओं के चलते समय पर इलाज मुहैया नहीं हो पाया। जिला पंचायत सदस्य आशा पांथरी और प्रधान रेखा पांथरी के अनुसार नौगांवखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरि1त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवराजखाल में फार्मेसिस्ट तक मौजूद नहीं थे, जिस कारण घायलों को प्राथमिक उपचार प्राइवेट 1लीनिकों में मुहैया कराया गया।

No comments:

Post a Comment