Sunday, 29 March 2009
सुरक्षा संभालेंगी महिलाएं
पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की महिला प्लाटून जल्दी ही सीमा पर बंदूकों के साथ नजर आएंगी। प्रथम चरण में बल में शामिल तीस महिला सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह पहला मौका होगा जब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर महिला सैनिक हाथों में बंदूकों के साथ नजर आयेंगी। नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसएसबी के कंधों पर है। जनपद में बल पंचेश्वर से लेकर कालापानी तक नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग करता है जिसके लिए भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे बीपीओ बनाये गये हैं। सीमा के अंतर्गत भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पांच झूला पुल हैं। जिसमें गब्र्याग के निकट सीतापुल, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी और झूलाघाट शामिल हैं। सीता पुल को छोड़कर अन्य झूलापुलों पर प्रतिदिन भारी संख्या में आवाजाही होती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment