Friday, 13 March 2009
पौड़ी में जंगलों पर भारी पड़ा हिमपातपौड़ी।
महीने भर पूर्व पौड़ी में हुआ हिमपात जंगलों में भारी पड़ा। इससे जहां एक ओर वनों में बड़ी मात्रा में पेड़ टूटे। दूसरी ओर इस बीच कुछ पेड़ अवैध कटान भी हुआ। पौड़ी और आसपास के इलाकों में विगत फरवरी माह में काफी हिमपात होने से नागदेव पहाड़ी, कंडोलिया आदि के जंगलों में बड़ी सं2या में पेड़ टूटे। चीड़, समेत कई प्रजाति के पेड़ों पर तो यह हिमपात कहर बनकर बरपा, लेकिन हिमपात की आड़ में कई अन्य पेड़ों का अवैध कटान हुआ। जंगलों में इनके खूंट अभी भी मौजूद हैं। इस बारे में गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सेमवाल कहते हैं कि संबंधित क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हीं पेड़ों को काटा गया है जो बर्फ से टूट गए, जिनमें ज्यादातर पेड़ चीड़ व अन्य गैर प्रजाति के हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment