Tuesday, 17 March 2009
मनियार में सूखे हैंडपंप पेयजल संकट गहराया
Mar 17, चम्बा (टिहरी गढ़वाल)। चम्बा ब्लाक के मनियार क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। गर्मी की शुरूआत में ही लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।
मनियार के कोट, डंडासली, मुड्या गांव, कोटीगाड, जुगड़ गांव में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। डंडासली, कोट गांव के लिए गत वर्ष शासन द्वारा पेयजल लाइन स्वीकृत की गई थी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने पर भी इस पर कार्य शुरू नहीं हुआ और पाइप जंग खा रहे है। पेयजल आपूर्ति के लिए कोट में लगा एकमात्र हैडपंप भी सूख चुका है। ग्रामीणों गदेरे से पानी ढोना पड़ रहा है। प्रधान युद्धवीर सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जुगड़ गांव में सर्वाधिक पेयजल संकट बना हुआ है। गांव के लिए बनी एकमात्र पेयजल लाइन में पानी कम होने से गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल संग्रहण के लिए श्रीकोट में बनाए गए टैकों से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामीण किरगणी गाड का प्रदूषित पानी पीने को विवश है। प्रधान हरिप्रसाद सकलानी ने कहा कि विभाग दो गांवों का आपसी झगड़ा बताया जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है, जिससे वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment