Wednesday, 18 March 2009

पुण्यतिथि पर स्व: बहुगुणा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Mar 18, नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल)। बीसवीं पुण्यतिथि पर हेमवती नंदन बहुगुणा को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बहुगुणा की सोच के अनुरूप ही पहाड़ का विकास किया जाना चाहिए। बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रघुनाथ सिंह राणा ने कहा कि बहुगुणा के विचारों की प्रासंगिकता आज पहले से ज्यादा बढ़ गयी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने पहाड़ के विकास के लिए जितने कार्य किए उसे भुलाया नहीं जा सकता। विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ी है। बहुगुणा के विचारों को आत्मसात कर ही लोगों की अपेक्षाएं पूरी की जा सकती हैं। प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख पीसी रमोला व जाखणीधार के प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी ने कहा कि बहुगुणा पहाड़ के सच्चे हितैषी थे। इस अवसर पर गोपाल चमोली, शेखर बहुगुणा, डा. बीना जोशी, मोहन सिंह रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने किया। उत्तरकाशी। पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्व. बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनानंद नौटियाल, चतर सिंह रावत, रमेश सेमवाल, दिनेश गौड़, जीतेन्द्र पंवार, धीरज देवी, रामनारायण नौटियाल, मनोज मिनान, तिलक चंद, गजेन्द्र गुसांई शामिल थे।

No comments:

Post a Comment