Saturday, 14 March 2009

दून में होंगे दो बड़े खेल आयोजन

देहरादून, : अगर सबकुछ योजनानुकूल चला तो दून में अगले माह फुटबाल और क्रिकेट के दो बड़े आयोजन देखने को मिलेंगे। जिला फुटबाल एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की इंटर डिस्टि्रक्ट टूर्नामेंट कराने की योजना है। यह संभव हुआ तो प्रदेश के सभी जिले की टीमें एक-दूसरे के साथ जोर-आजमाइश करती नजर आएंगी। पिछले तीन-चार माह से राजधानी में क्रिकेट के विभिन्न स्तरों पर आयोजन हो चुके हैं। इनमें सबसे पुरानी जिला क्रिकेट लीग, अंडर-16 इंटर डिस्टि्रक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट और राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल हैं। सीएयू के तत्वावधान में हाल ही में जिला क्रिकेट लीग संपन्न हुई। एसोसिएशन लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता कराने के लिए कमर कस चुका है। इसके चलते अगले माह इंटर डिस्टि्रक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इससे क्रिकेट प्रेमियों को भी भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगी।

No comments:

Post a Comment